Una News Today - तलमेहड़ा स्कूल में वॉलीबाल उपविजेता टीम का भव्य स्वागत: खिलाड़ियों का शानदार सम्मान
Una News Today ( जोल ) | सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहड़ा में पूरा माहौल जश्न जैसा लग रहा था। स्कूल पहुंचते ही वॉलीबॉल उपविजेताओं का बैंड संगीत से स्वागत किया गया। एसएमसी व स्कूल परिवार ने सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। इसके बाद टॉफी बांटकर स्कूल की खुशियों को दोगुना किया गया। इस अवसर पर पूर्व सदस्य विजय रायजादा व परमजीत सिंह के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन समिति के पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह संगम विशेष रूप से मौजूद रहे। Una News Today आपको बता दें कि वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसदेहड़ा के मैदान पर आयोजित 51वीं अंडर-19 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता में तलमेहड़ा स्कूल के वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने उपविजेता ट्रॉफी जीती।
इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार, मदनलाल, डीपीई रजनीश कुमार, राकेश चंद, बिशन दास, राकेश कुमार, ज्योति डोगरा, कांता देवी, संजीवना, रेणु बाला, रीना भारती, ज्योति कौर, इंदु भारती, रजनीकांता, रजनी देवी, सुमन कुमारी व इंदिरा देवी मौजूद रहीं। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल जीवन मोदगिल भी मौजूद थे।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए पांच खिलाड़ी चुने गए - Una News
स्कूल के पांच खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेलों के लिए चुना गया। इनमें अर्नव, अर्श, आदित्य शर्मा, वंश ठाकुर और अभिषेक ठाकुर शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी राज्य स्तर पर जिला ऊना का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस दौरान एसएमसी (SMC) अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए join करे - Click Here
नए updates के लिए फॉलो करें Newsadda7 का Instagram Channel - Click Here
#una #unanews #unanewstoday #unalatestnews #unanewsinhindi #unahpnews #unahindisamachar #unalocalhindinews #himachalnews #sports #valleyball #win
Post a Comment