Top News

Hamirpur News Today - पूर्व सैनिकों ने ताज़ा की बीते दिनों की सुनहरी यादें

Hamirpur News Today - पूर्व सैनिकों ने ताज़ा की बीते दिनों की सुनहरी यादें

Hamirpur News Today - Former soldiers refreshed golden memories of the past

Hamirpur News Today (टिक्कर) | छठी डिवीजन डोगरा रेजीमेंट ने शनिवार को एक आलीशान होटल में 59वीं बटालियन बैटल ऑनर डे का जश्न धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि कैप्टन किशन चंद सांख्यान मौजूद रहे। उन्होंने पूर्व सैनिकों को बटालियन का इतिहास सुनाया। उन्होंने जो बताया उसके मुताबिक भारतीय टेरीटोरियल सेना अधिनियम के तहत 16 अगस्त 1922 को जालंधर छावनी में 17वीं डोगरा रेजीमेंट की 11वीं बटालियन का पुनर्गठन हुआ। Hamirpur News Today वर्तमान में यह बटालियन छठी डोगरा की पूर्ववर्ती के रूप में काम कर रही थी। 15 सितंबर 1941 को इसे प्रादेशिक सेना से बढ़ाकर स्थायी सेना के उच्च सोपान में शामिल कर दिया गया और इसे छठी डोगरा बटालियन नाम दिया गया। 


द्वितीय विश्व युद्ध में द्वितीय डोगरा को काफी नुकसान होने के कारण 1946 में द्वितीय डोगरा को द्वितीय डोगरा बटालियन में मिला दिया गया इस सेना ने एक महावीर चक्र, दो वीर चक्र और तीन सेना मेडल जीते। इसी तरह अपने उद्देश्यों पर ध्यान केंद्रित करके यह पलटन आगे बढ़ती रही। अप्रैल 2012 से अक्टूबर 2015 तक यह पलटन मणिपुर में रही। वहां भी इसने अपना संघर्ष जारी रखा। इतिहास सुनकर सभी योद्धा भावुक हो गए। 

कैप्टन किशन चंद सांख्यान के अनुसार हम अगले साल इस सम्मान दिवस को और भी जोश के साथ मनाएंगे और ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों को शामिल करेंगे। इस बार पूर्व सैनिकों ने नृत्य और कुछ गायन की भी योजना बनाई थी। इस अवसर पर सूबेदार पाला राम, सूबेदार बुद्धि चंद, हवलदार बसंत राम हवलदार अनिल कुमार, एसएम मानद कैप्टन लेखराज, कैप्टन किशन चंद, कैप्टन प्रताप सिंह, एसएम मानद कैप्टन रवि सिंह, एसएम मानद कैप्टन अवतार सिंह और करीब सौ सैनिक विशेष रूप से मौजूद रहे।

हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए join करे - Click Here

नए updates के लिए फॉलो करें Newsadda7 का Instagram Channel - Click Here

Hamirpur News, Hamirpur News Today, Hamirpur News in Hindi, Hamirpur Latest News, Hamirpur Local Hindi News, Hamirpur, Hamirpur Breaking News

Post a Comment

Previous Post Next Post