Hamirpur News Today - किसानों के लिए खुशखबरी: 50% सब्सिडी पर साइकिल हल पाने का सुनहरा मौका
Hamirpur News Today | कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के तहत गठित ब्लॉक किसान सलाहकार समिति नादौन की मंगलवार को चेयरमैन कैप्टन सुनील दत्त शर्मा के निर्देशन में बैठक हुई। इसमें ब्लॉक किसान सलाहकार समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया और किसानों से संबंधित विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की। Hamirpur News Today परियोजना निदेशक डॉ. नितिन कुमार शर्मा ने राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना, खुशहाल किसान योजना, प्राकृतिक खेती और कई अन्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राज्य सरकार किसानों को सब्सिडी देती है और बड़े पैमाने पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देती है। इसका लाभ सभी किसानों को उठाना चाहिए।
डॉ. नितिन कुमार शर्मा के अनुसार किसानों को साइकिल-प्लौ पर 50 प्रतिशत सब्सिडी भी मिलेगी। इस 2200 रुपये की हल सब्सिडी में से 1100 रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा किए जाएंगे। बैठक के दौरान समिति के सभी सदस्यों ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और इसके प्रति आम किसानों की जागरूकता बढ़ाने के लिए नईदून, धनेटा और गलोड़ में जागरूकता शिविर लगाने का प्रस्ताव रखा। प्रत्येक गांव में इन जागरूकता कार्यशालाओं के अलावा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने चाहिए। समिति सदस्यों ने नईदून में पशुपालन विभाग का पॉलीक्लिनिक खोलने की भी सलाह दी।
इस अवसर पर डॉ. राकेश धीमान, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. अंकुश कुमार, डॉ. अंशिता शर्मा, बीटीएम डॉ. नरेंद्र ठाकुर, नेहा भारद्वाज, अक्षय कुमार चड्ढा, जिला परिषद सदस्य आशीष डोगरा, बीडीसी सदस्य कंचन कुमारी, बनिता देवी, रजनीश कुमार, संतोष कुमार, प्रमोद सिंह पठानिया, मीना कुमारी, पशुपालन अधिकारी डॉ. पंकज लखनपाल, बागवानी विकास अधिकारी डॉ. शिप्रा धरवाल, कृषि विस्तार अधिकारी डॉ. अंकुश शर्मा, डॉ. अंशिता शर्मा, बीटीएम डॉ. नरेंद्र ठाकुर, संतोष कुमार, प्रमोद सिंह पठानिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए join करे - Click Here
नए updates के लिए फॉलो करें Newsadda7 का Instagram Channel - Click Here
#HamirpurNews #HamirpurnewsToday #HamirpurNewsinHindi #HamirpurLatestNews #HamirpurLocalHindiNews #Hamirpur #HamirpurBreakingNews
Post a Comment