Hamirpur News Today - ईंट भट्ठा ठेकेदार के घर से 10 लाख की नकदी और जेवरात की चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच
Hamirpur News Today | हमीरपुर जिले में चोरों ने ईंट भट्ठा ठेकेदार के घर से दस लाख की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा भी उलट दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जरिया थाने के पास कछवाकलां गांव में रहने वाले भूपेंद्र राजपूत ने बताया कि वह ईंट भट्ठों पर मजदूर सप्लाई करने वाले ठेकेदार हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ईंट भट्ठा मालिक आया था। Hamirpur News Today उसने मजदूरों को दस लाख रुपये एडवांस में दिए थे। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात को जब वह अपनी पत्नी के साथ दूसरे घर में सोने चले गए तो लुटेरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे दस लाख रुपये, सोने की चेन, अंगूठी और झुमके चोरी कर लिए।
ये भी पढ़ें - Una News Today - दो समुदायों की नारेबाजी: एमसी पार्क से मिनी सचिवालय तक रैली, जानें पूरी खबर
शुक्रवार सुबह जब घर पहुंचे तो घर का मालिक सामान बिखरा और अलमारी खुली देखकर हैरान रह गया। लुटेरों ने घर में घुसने से पहले घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को डंडे से ऊपर की ओर झुका दिया। सूचना मिलने पर जरिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। जरिया इंस्पेक्टर भरत कुमार के अनुसार मामले की गहन जांच की जा रही है।
हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए join करे - Click Here
नए updates के लिए फॉलो करें Newsadda7 का Instagram Channel - Click Here
#HamirpurNews #HamirpurnewsToday #HamirpurNewsinHindi #HamirpurLatestNews #HamirpurLocalHindiNews #Hamirpur #HamirpurBreakingNews
Post a Comment