Una News Today - चिंतपूर्णी से खाटू श्याम के लिए साप्ताहिक बस सेवा शुरू: अब हर हफ्ते करें दर्शन
Una News Today | हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना डिपो की बस 9 अगस्त से चिंतपूर्णी से खाटू श्याम तक चलेगी। अब यह बस रोजाना की बजाय हफ्ते में एक बार चलेगी। पिछले कई माह से यह बस सेवा बंद थी जिसकी बजह से खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। Una News Today जिला ऊना एचआरटीसी डिपो की बस हफ्ते में एक बार हर शुक्रवार को खाटू श्याम के लिए चलेगी। खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालु इस बस का लाभ उठा सकते हैं। यह मशीन मुबारिकपुर, अंब और ऊना होते हुए चंडीगढ़ पहुंचती है।
इसके बाद यह बस अंबाला शहर, पाहवा, कैथल, नरवाना, बरवाला, हिसार, राजगढ़, झुंझुनूं और सीकर होते हुए खाटू श्याम पहुंचती है। 13 फरवरी के बाद इस मशीन की जांच होने से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालु परेशान हैं। आरएम एचआरटीसी ऊना सुरेश धीमान ने बताया कि चिंतपूर्णी से खाटू श्याम तक बस सप्ताह में एक बार शुक्रवार के दिन चलेगी। खाटू श्याम से यह बस रविवार को चिंतपूर्णी के लिए वापिस रवाना होगी।
हिमाचल की ताज़ा ख़बरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें join करें Click Here
Like करें हमारा Instagram Page Click Here
#una #unanews #unahindinews #unanewsinhindi #unanewstoday #unalatestnews #khatushayam #una local hindi news #unahindisamachar
Post a Comment