Top News

Una News Today - कृषि मंत्री ने थानाखास में गोकुल ग्राम और गो अभयारण्य का निरीक्षण कर किसानों को दी बड़ी सौगात

Una News Today - कृषि मंत्री ने थानाखास में गोकुल ग्राम और गो अभयारण्य का निरीक्षण कर किसानों को दी बड़ी सौगात

Una News Today - Agriculture Minister gave a big gift to the farmers by inspecting Gokul Gram and Cow Sanctuary in Thanakhas


Una News Today | हिमाचल प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने गुरुवार को कुटलैहड़ विधानसभा के अंतर्गत थानाखास में निर्माणाधीन गोकुल ग्राम एवं गौ अभ्यारण्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौ अभ्यारण्य में जीवों के संरक्षण की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा उनके साथ थे। Una News Today कृषि मंत्री ने गौ अभ्यारण्यों को सुदृढ़ करने की प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने गौ अभ्यारण्य में जीवों की उचित देखभाल एवं संरक्षण के बेहतर प्रबंध करने पर बल दिया, ताकि उनके स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गाय के चारे एवं उचित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा मृत गाय के शव का तुरंत उचित निपटान करें। 

उन्होंने विधायक विवेक शर्मा के साथ कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया तथा क्षेत्र में पशुपालन एवं पशुपालन को बढ़ावा देने तथा उन्हें गौ-रोजगार से जोड़ने पर बल दिया। कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिम गंगा योजना के माध्यम से प्रदेश में दुग्ध व्यवसाय की व्यवस्था विकसित करने के लिए कार्य कर रही है। इसके माध्यम से दूध खरीद, प्रसंस्करण, विपणन की व्यवस्था में गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा रहा है।इस अवसर पर उपायुक्त ऊना जतिन लाल, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. विनय शर्मा, बंगाणा उपमंडल अधिकारी सोनू गोयल, नायब तहसीलदार अभिराय सिंह ठाकुर तथा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश जंगा भी उपस्थित थे।

हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए join करे - Click Here

नए updates के लिए फॉलो करें Newsadda7 का Instagram Channel - Click Here

#una #unanews #unanewstoday #unalatestnews #unanewsinhindi #unahpnews #unahindisamachar #unalocalhindinews #himachalnews

Post a Comment

Previous Post Next Post