Top News

Una News Today - ऊना में 203 उपभोक्ताओं ने नहीं चुकाए 24 लाख के बिजली बिल: जानिए क्या है पूरा मामला

Una News Today - ऊना में 203 उपभोक्ताओं ने नहीं चुकाए 24 लाख के बिजली बिल: जानिए क्या है पूरा मामला

Una News Today - 203 consumers in Una did not pay electricity bills worth Rs 24 lakh


Una News Today | हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के 203 उपभोक्ताओं ने 24 लाख 39,373 रुपए के बिजली बिल बिजली बोर्ड में जमा नहीं करवाए हैं। इसके चलते बिजली विभाग ने कड़ा कदम लेते हुए ऐसे ही उपभोक्ताओं को अलटिमटेस भी जारी किया है। जानकारी के अनुसार इनमें सबसे ज्यादा लोग ऊना जिले से बाहर रहने वाले बिजली उपभोक्ता शामिल हैं, जिन्होंने बिजली बिल जमा नहीं करवाया है। Una News Today इसके चलते बिजली उपमंडल ऊना नंबर एक ने सभी उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि जिन लोगों ने पिछले एक माह से बिजली बिल जमा नहीं करवाया है, वे 14 अगस्त तक बिजली बिल जमा करवा दें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो बिना नोटिस दिए बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। 

जिला ऊना से जुड़ी अन्य ख़बरें - Click Here 

इस विषय में सहायक अधिशासी ई. दिनेश चौधरी ने जानकारी दी कि ऊना जिले के 203 उपभोक्ताओं से 24 लाख 39,373 रुपए के बिजली बिल वसूले जाने हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समयावधि में लंबित बिजली बिल जमा करवाएं।


हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए join करें - Click Here 

नए updates के लिए फॉलो करें Newsadda7 का Instagram Channel - Click Here 

#una #unanews #unanewstoday #unanewsinhindi #unalatestnews #himachalelectricity

Post a Comment

Previous Post Next Post