Top News

Una News in Hindi - आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी, जल्दी करें आवेदन!

Una News in Hindi - आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी, जल्दी करें आवेदन!

Una News in Hindi - Extension of last date for application for the vacant posts of Anganwadi workers and assistants, apply soon!


Una News in Hindi | हिमाचल प्रदेश में बाल विकास परियोजना जिला ऊना के अंतर्गत 11 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 20 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के खाली पदों के लिए 7 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे, परन्तु अब इन पदों के लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 14 अगस्त कर दिया है। Una News in Hindi इस बात की जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल ने बताया कि 18 से 35 वर्ष तक की पात्र महिलाएं सादे कागज पर अपना आवेदन भरकर 14 अगस्त शाम के पांच बजे तक बाल विकास अधिकारी कार्यालय ऊना में जमा करवा सकती हैं। 

उन्होंने बताया कि आंगनबाडी केन्द्र समूर कलां, आदर्श नगर अप्पर अरनियाला, हरिजन मौहल्ला अप्पर कोटला कलां, रेनसरी मध्य, बडोली-1, भटोली-1, वाल्मिकी मौहल्ला-1 बहडाला, लमलेहड़ा पुराना, केन्द्र संख्या 18 बसदेहड़ा, भडोलिया कलां बड़ेवाला मौहल्ला तथा चिल्लावाला मौहल्ला बडेहर में रिक्त पद भरे जायेंगे तथा आंगनबाडी केन्द्र राजपूत मौहल्ला-1 बहडाला, रायपुर 4, लमलेहड़ा 2 में रिक्त पद भरे जायेंगे , लमलेहड़ा ब्राह्मण मोहल्ला, सेंटर नंबर 16 बसदेहड़ा, सेंटर नंबर 13 बसदेहड़ा, नारी, जखेड़ा 2, भटोली 2, सनोली राजपूत जाट मोहल्ला- 2, प्रेम नगर ऊना, रामपुर- 2, धमांदारी मनसोह, ब्राह्मण पट्टी मलाहत, रामपुर हरिजन मोहल्ला, अपर देहलां महल दर्जी- 2, टक्का रामसहाय, त्यूड़ी- 3, नीलाघाट कॉलोनी और अपर प्राइमरी।

उन्होंने बताया कि अब प्रचार्यों को साक्षात्कार के लिए सभी मूल दस्तावेजों के साथ 17 अगस्त को प्रातः 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना के कार्यालय में उपस्थित होना होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नंबर 01975- 225538 तथा संबंधित प्रशासनिक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

जिला ऊना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें Click Here 

हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें join करें Click Here
Like करें हमारा Instagram Page Click Here  

#una #unanews #himachalnews #vacantposts #Anganwadiworkers #assistants extended #unanewstoday #unanewsinhindi

Post a Comment

Previous Post Next Post