Una News - बसाल में 44 करोड़ की लागत से 250 कनाल भूमि पर बनेगा डेयरी फार्मिंग उत्कृष्टता केंद्र: जतिन लाल का बड़ा ऐलान
Una News | उपायुक्त जतिन लाल ने डेयरी फार्मिंग एक्सीलेंस सेंटर बसाल का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले उपायुक्त ने बसाल में एक पौधा मां के नाम अभियान की भी शुरुवात की। उपायुक्त का कहना है कि बसाल में 250 कनाल जमीन पर 44 करोड़ रुपये की लागत से डेयरी फार्मिंग एक्सीलेंस सेंटर बनाया जाएगा। इस पालन केंद्र में 400 दुधारू पशु तथा 200 पिल्ले भी रखे जाएंगे। इसके अलावा 200 छोटे बच्चों को रखने का भी प्रावधान किया जाएगा। Una News उपायुक्त ने बताया कि डेयरी फार्मिंग एक्सीलेंस सेंटर बसाल की 1500 फुट की चारदीवारी का कार्य 3.5 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। डेयरी फार्मिंग एक्सीलेंस सेंटर बसाल पूरी तरह से विदेशी तकनीक तथा अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित होगा। इनमें रोबोटिक प्रणाली के माध्यम से पशुओं का संरक्षण तथा स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
जिला ऊना से जुड़ी अन्य खबरें - Click Here
इससे कुछ ही देर में उपायुक्त ने गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र का भी दौरा किया। इस केंद्र में प्रवासी मजदूरों के लगभग 50 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं को जांचा और बच्चों से बातचीत की। उपायुक्त ने बीडीओ ऊना को गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र में बच्चों के खेलने के लिए एक खेल मैदान तथा खेल संबद्ध संगठन स्थापित करने के निर्देश दिए।
हिमाचल की ताज़ा खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए join करे - Click Here
नए updates के लिए फॉलो करें Newsadda7 का Instagram Channel - Click Here
#una #unanews #unanewstoday #unalatestnews #unanewsinhindi #unahpnews #unahindisamachar #unalocalhindinews #himachalnews
Post a Comment