Una News Today - नगर परिषद की स्ट्रीट लाइट में कुंडी लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई - जानें पूरी खबर!
Una News Today | नगर परिषद नंगल द्वारा लगाई गई रोड लाइटों में सिंचियां लगाई जा रही हैं। नगर परिषद को चूना लगाने वाले ऐसे ही लोगों के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की गई। इस दौरान सिंचियां लगाकर बिजली चोरी करने वाले लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान 450 नाप लाइन व अन्य आउटफिट बरामद किए गए। इसकी पुष्टि करते हुए जेई दलजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग अंधेरा होते ही नगर परिषद की रोड लाइटों में सिंचियां लगाकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं।
इन्हीं शिकायतों के आधार पर प्लाटून ने शुक्रवार को वार्ड एक में छापेमारी कर 450 नाप लाइन व अन्य आउटफिट बरामद किए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सिंचियां लगाने वाले लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन इसके बाद अगर कोई सिंचियां लगाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर श्री चंद व जसविंदर सिंह मौजूद रहे।
Post a Comment