Top News

Una News Today - स्कूल के समय में आया बदलाव , सुबह 9 बजे खुलेंगे

Una News Today - स्कूल के समय में आया बदलाव , सुबह 9 बजे खुलेंगे 

Una News today - School timing of schools is changed, school will open at 9 am

Una News Today | हिमाचल प्रदेश के जिले ऊना में सभी विद्यालयों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। अब सभी स्कूल पुराने समय की तरह सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक खुलेंगे। इस बारे में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। मई महीने में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया था। उस समय तापमान 40 डिग्री को पार कर रहा था लेकिनअब वर्तमान में तापमान में गिरावट के कारण स्कूलों का पुराना समय दुवारा शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को डेढ़ महीने बाद खुलने वाली विद्यालयों का समय भी बदलेगा। 


शिक्षा विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र कौशल ने बताया कि स्कूलों के शेड्यूल को लेकर मई में किया गया बदलाव स्थायी नहीं था। अब बारिश की स्थिति आगे से बेहतर है। ऐसे में स्कूलों को दुवारा से सुबह 9 बजे खोलने का निर्णय लिया गया है। इस बारे में सभी अकादमी प्रमुखों को भी सूचित कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post