Top News

Himachal Live News: मदग्रान नाले में अचानक बाढ़: लाहौल और स्पीति के उदयपुर-टिंडी-किलाड़ मार्ग पर फंसे वाहन

Himachal Live News: मदग्रान नाले में अचानक बाढ़: लाहौल और स्पीति के उदयपुर-टिंडी-किलाड़ मार्ग पर फंसे वाहन

Himachal Live News - हिमाचल प्रदेश में सोमवार को उदयपुर के पास मध्य ग्रहण नाले में अचानक बाढ़ आने से लाहौर स्थिति में उदयपुर - टिंडी - किलाड़ मार्ग पर स्थिति भयानक हो गई। बाढ़ आने के कारण गाड़ियां फस गई जिससे स्थानीय अधिकारियों और बचाव दलों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। Himachal Live News ग्लेशियरों के पिघलने से आई बाढ़ ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया जिससे क्षेत्र में यातायात की आने जाने के लिए सड़क बंद हो गई। रिपोर्ट से पता चला है कि बाढ़ के कारण सड़क जलमग्र हो गई है जिससे वाहनों का चलना मुश्किल हो गया और आसपास की बस्तियों को भी खतरा पैदा हो गया है। मानसून के मौसम में अपने और अप्रत्याशित व्यवहार के लिए मशहूर मतदान नाला अपने किनारो से वह निकला जिसकी वजह से स्थिति और गंभीर हो गई।  


Himachal Live News - Flash Flood in Himachal Pradesh


सीमा सड़क संगठन ने सड़क से मलवा हटाने के लिए अपने कर्मचारी और मशीनरींयों को काम पर लगाया है ताकि जल्दी से जल्दी सामान्य यातायात मार्ग शुरू किया जा सके। पुलिस के अनुसार उदयपुर टिंडी कीलाड़ मार्ग पर मलवा हटाने और संपर्क दोबारा शुरू करने के प्रयास किया जा रहे हैं। हालांकि बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का पूरी तरह से ठीक किया जाना बाकी है। यह घटना इस क्षेत्र की अचानक मौसम में परिवर्तन के प्रति संवेदनशीलता की स्पष्ट याद दिलाती है एवं ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्त पर्वतीय क्षेत्रों मे सक्रिय आपदा तैयारी उपायों की जरूरत पर बल देती है।


Follow Newsadda7 Twitter for Latest Notifications


Post a Comment

Previous Post Next Post