Top News

Una News: अमितशाह ने किया वीरभूमि और देवभूमि के नाम पर आस्था का भाव व्यक्त

Una News: अमितशाह ने किया वीरभूमि और देवभूमि के नाम पर आस्था का भाव व्यक्त  

Una News Hindi - हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के प्रचारक एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विजय संकल्प रैली में पहुंचने पर भाजपा जिला ऊना अध्यक्ष बलबीर चौधरी ने माता चिंतपूर्णी मंदिर की चुनरी भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके साथ बीजेपी के प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बाबा बालक नाथ की प्रतिमा देकर उनका सम्मान किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पंडाल में पहुंचते ही दोनों हाथ जोड़कर आयी जनता का यहां पहुंचने पर अभिनंदन किया। पंडाल में महिला मोर्चा के पदाधिकारी ने गीत संगीत के द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। अमितशाह ने मंच संभालते ही सबसे पहले माता चिंतपूर्णी का नाम लेकर उनका आशीर्वाद लिया और अपनी जनसभा का आगाज़ किया। वहीं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाले प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ और डोडेश्वर महाराज का नाम लेकर पंडाल में माहौल गरमाया। 


क्या कह गए अमित शाह - Una News 


इस चुनावी जनसभा में अमितशाह ने एक तरफ वन रैंक वन पेंशन के मामले पर कांग्रेस पार्टी को घेरा और देवभूमि और वीरभूमि में भावनात्मक रूप से खेल खेला , वहीं दूसरी ओर देवी देवताओं के नाम का सभा में आगाज लगाकर मतदाताओं में भाव व्यक्त कर गए। इंडिया गठबंधन और POK के मुद्दे पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल की प्रशंशा करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भी खूब तारीफ कर पीठ थपथपा गए। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री राजीव बिंदल ने भी भारत माता के जयकारों से पंडाल को गुंजाया। अमितशाह ने बारी बारी बीजेपी के प्रत्यशियों जिसमे कुटलैहड़ के देवेंद्र भुट्टो, गगरेट के चैतन्य शर्मा, बड़सर में इंद्रदत्त लखनपाल का नाम लेकर इनको वोट डालने की जनता से अपील करी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post