कांग्रेस को हिंदुस्तान से नहीं, पाकिस्तान से मिल रहा समर्थन - अनुराग ठाकुर
HP News | केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला ऊना के दौरे के दौरान कांग्रेस के ऊपर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस अपनी हार खुद से स्वीकार चुकी है और अब कभी EVM पर तो कभी चुनाव आयोग पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ रही है। कांग्रेस पार्टी को भारत से नहीं पकिस्तान से समर्थन मिल रहा है। उन्होंने ये बात ऊना जिले के दौरे पर बीजेपी मंडल ऊना के अप्पर देहलां हरोली बीजेपी मंडल के ललड़ी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में मीडिया से बात करते समय कहीं और ये भी कहा की बीजेपी आपदा के मुद्दे पर राजनीती नहीं करती। परन्तु कांग्रेस पार्टी इतनी गिर गयी है की आपदा के मुद्दे पर राजनीती कर रही है और अब जनता कांग्रेस को और निचे धकेलेगी। उन्होंने बताया की आपदा के समय करोड़ों रुपए केंद्र की मोदी सरकार ने दिए हैं।
ये भी पढ़ें - Himachal Live News : टांडा मेडिकल अस्पताल में चम्बा का व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों ने किया होम आइसोलेट
लेकिन कांग्रेस ने बंदरबांट की राजनीति करके अपने चहेतों को गलत तरह से लाभ पहुंचाया है। यहां तक की जो पैसा उन्हें केंद्र सरकार से मिला है उन्हें भी प्रदेश सरकार खर्च नहीं कर पायी है। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा की राहुल गाँधी सहित अन्य कांग्रेस के नेता अपनी हार देखकर बीजेपी नेताओं की छवि खराब करने के लिए झूठे वीडियो वायरल कर रहे हैं। कांग्रेस बाहर के देशों की ताकतों का सहारा लेकर सेना को कमजोर करने में लगी हुई है। यहां तक की पुलिस और सेना के जवानों की शहादत का भी कांग्रेस ने मजाक बनाकर रखा है।
#anuragthakur #bjp #congress #himachalnews #hpnews
Post a Comment