मुंबई से धोनी से फैन ध्रुव मजीठिया पहुंचे धर्मशाला
Himachal News - हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चेन्नई टीम टीम के मध्य रविवार को हुए आईपीएल के मैच में मुंबई से धोनी के फैन ध्रुव मजीठिया भी पहुंचे। वो धोनी की जर्सी , चेन्नई टीम का झंडा और अपने मुँह पर रंग लगाकर स्टेडियम के बाहर दिखाई दिए। उन्होंने कहा की वे धोनी के सारे मैच देखते हैं और उनका समर्थन करते हैं। धर्मशाला में वे शनिवार को पहुंचे थे। उन्होंने धर्मशाला के मौसम की तारीफ़ भी करी। लोगों के साथ फोटो भी करायीं और लोगों के पूछने पर उन्हें धोनी के वारे में और उनके पुराने मैचों के बारे में भी बताया। उन्होंने कचहरी में भी धर्मशाला द हेवन सिटी के साथ फोटो अपने सोशल मीडिया पर भी डाली।
ये भी पढ़ें - Himachal Politics : विधानसभा सचिवालय में नहीं हुए निर्दलीय विधायक पेश, अब 11 मई को होगी सुनवाई
Post a Comment