Top News

Himachal News: कंगना ने किया विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह पर वार, कही कुछ ऐसी बातें

HP News - कंगना ने किया विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह पर वार, कही कुछ ऐसी बातें 

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप साधने की जंग अब परिवारों तक भी जा चुकी है। बीजेपी की प्रतियाशी कंगना रनौत ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य और उनकी माता प्रतिभा सिंह पर निशाना साधते हुए कहा की जब शिष्टाचार को छोड़ दिया तो अब उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। कंगना ने कहा की माँ और बेटे दोनों को बेटियों का सम्मान करना नहीं आता। शहजादे अपनी पत्नी का ही सम्मान नहीं कर पाए, उन्हें प्रताड़ित किया। माँ पप्रतिभा सिंह का कहना है की मुंबई से आई चीज को लोग देखने के लिए आ रहे हैं , वोट नहीं देंगे। उन्होंने ये कहा की वे क्या भूल गए हैं की मैं एक चीज नहीं हिमाचल प्रदेश की बेटी हूँ। इस तरह की बोल बानी उनपर शोभा नहीं देती। 

Himachal News:  कंगना ने किया विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह पर वार, कही कुछ ऐसी बातें




Himachal News in Hindi बीजेपी की प्रत्याशी कंगना ने मंडी जिले के करसोग के नांविधार में आयोजित जनसभा में ये पलटवार किया। उन्होंने कहा की वे कांग्रेस प्रत्याशी की बात करके उन्हें ज्यादा महत्व नहीं देना चाहतीं लेकिन ये जरूर है की जो व्यक्ति अपनी पत्नी की इज्जत नहीं कर पाया वो महिलाओं को क्या सम्मान देंगें। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर जुबानी हमला करते हुए कंगना ने कहा की उन्हें मैं माँ समान समझती हूँ लेकिन उन्होंने जो कहा लगता है वे भूल गयी हैं की उनकी भी बेटी है और बेटियां कोई चीज़ या वस्तु नहीं होतीं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post