Top News

Himachal News : भगवान ने बचाया है आम आदमी की सरकार को, जयराम ठाकुर देख रहे मुख्यमंत्री बनने का सपना

भगवान ने बचाया है आम आदमी की सरकार को, जयराम ठाकुर देख रहे मुख्यमंत्री बनने का सपना  

Himachal News | हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सिक्खु ने जिला सिरमौर में जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी ने आपदा में भी राजनीती करी तो वहीँ आम आदमी की सरकार को गिराने का भी पूरा प्रयास किया। कांग्रेस विधायकों  खरीद कर राज्य की राजनीती को शर्मसार किया है।  मुख्यमंत्री ने तीन दिन के माँ भाग्यनि माता के मेले के समापन पर हन्ता को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और संसदीय क्षेत्र शिमला से सांसद सुरेश कश्यप को भी साथ में हाथों हाथ आड़े लिया। 


उन्होंने कहा की नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर पेण्ट सिलाई करके मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे थे और बागी विधायकों के भी कोट पेण्ट सिलवाकर सुबह सवेरे राजयसभा चुनाव के बाद राज्य्पाल निवास पर पहुंच गए लेकिन भगवान ने एक आम आदमी की सरकार को बचाया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले की क्षेत्र में सांसद सुरेश कश्यप को बनाया लेकिन उन्होंने एक बार भी राज्य में आयी आपदा के कारण प्रभावित लोगों की आवाज संसद में नहीं उठाई। उन्होंने कहा की बीजेपी में पहले आपदा में राज्य की आर्थिक स्थिति की सहायता को रुकवाया और अब महिलाओं को दिए जा रहे उनके हक के 1500 रुपए पेंशन के लिए बीजेपी चुनाव आयोग के पास चली गयी। वे जनता के वोट से कुर्सी नहीं पा पाए इसलिए धनबल से कुर्सी छीनना चाहते हैं। 


#sukhwindersinghsukhu
#JairamThakur
#bjp
#congress #elections
#himachalpradesh

Post a Comment

Previous Post Next Post