Himachal News Today | हिमाचल में बढ़ रही जंगल की आग, 69 नए इलाकों में लगी आग, अब तक 887 मामले आये सामने
Himachal News in Hindi | हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग रुकने का नाम नहीं ले रही है। कल जंगलों में 69 अन्य जगहों पर आग लगी है जिनमे 609 हेक्टेयर स्थल पर जंगल राख हो गया। इस वर्ष फायर सीजन में अब तक वन विभाग ने कुल 877 मामले जंगलों में आग लगने के दर्ज किया हैं। इस साल के मामलों ने पिछले 3 वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अभी फायर सीजन को खत्म होने में 20 दिन शेष हैं।
ये भी पढ़ें - Himachal Live News: प्रधानमंत्री मोदी बताएं, हिमाचल को आपदा में कहां दिया धन, आंकड़ों के साथ बात करें - CM सुक्खू
इस वर्ष अभी तक 8316 हेक्टेयर भूमि आग लगने की बजह से राख हो गयी है। शुक्रवार शाम से शाम शनिवार तक जिला बिलासपुर में 7 , चम्बा जिले में 1, धर्मशाला में 31, जो की सबसे ज्यादा हैं, जिला हमीरपुर में 4, मंडी में 2, नाहन में 7, शिमला में 1, और सोलन में 16, घटनाएं वन में आग लगने की सामने आयी हैं।
किस जिले में कितनी भूमि को हुआ नुक्सान - Himachal News Today
जिला बिलासपुर में 199 हेक्टेयर, जिला चम्बा में 5, धर्मशाला में 160 हेक्टेयर , हमीरपुर में 30 हेक्टेयर, जिला मंडी में लगभग 57 हेक्टेयर, राजधानी शिमला में 38, सोलन में 94 हेक्टेयर वन भूमि को नुक्सान हुआ है।
Post a Comment