टांडा मेडिकल अस्पताल में चम्बा का व्यक्ति पाया गया कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों ने किया होम आइसोलेट
Himachal Live News | हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा में एक आदमी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शनिवार के दिन मेडिकल अस्पताल टांडा में 77 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया जिसमे चम्बा के एक व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित बताया गया। ये व्यक्ति हिमाचल प्रदेश पुलिस में सेवारत है। बुखार और जुकाम से ग्रस्त होने पर उन्होंने अपनी जांच करने का निश्चय किया। रिपोर्ट में कोरोना पोस्टिव आने से उन्हें प्रशाशन की ओर से छुटी मिल गयी है।
विभाग ने कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेट कर दिया है। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार के दिन 77 लोगों के सैंपल लिए और उन्हें कोरोना परीक्षण के लिए भेजा जिसकी रिपोर्ट सोमवार को सामने आयी। लोगों को इस बात की सलाह दी गयी है की अगर कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो जल्दी से अपने नजदीकी अस्पताल में जांच कराएं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सूद ने बताया की चम्बा से कोरोना संक्रमित निकले मरीज का इलाज शुरू कर दिया है। उन्हें होम आइसोलेट भी कर दिया है।
Post a Comment