HP News - हिमाचल हाई कोर्ट का CM सुक्खू को नोटिस, जानें पूरा मामला
Himachal News Today in Hindi | हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को नोटिस भेजा है। ये नोटिस कांग्रेस के पूर्व विधायक और धर्मशाला विधासभा पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा की तरफ से हाई कोर्ट ने मानहानि के मामले में मुख्यमंत्री को भेजा गया है। उन्होंने अपनी याचिका में ये आरोप लगाया है की मुख्यमंत्री ने जिला ऊना में भाषण देते हुए कहा की कांग्रेस के छह विधायक और तीन निर्दलीय विधायक 15 - 15 करोड़ में बीजेपी के लिए बिके हैं।
सुधीर शर्मा के अधिवक्ता ने अदालत को ये बताया की इससे सुधीर शर्मा की छवि पर कठोर आघात हुआ है। जनता में उनकी छवि खराब की जा रही है। इसके लिए सुधीर शर्मा ने उच्च न्यायालय में मानहानि का दवा दर्ज किया है। इस मुद्दे में सुनवाई न्यायाधीश सत्येन वैद्य करेंगे। अदालत ने कहा की दूसरे ०पक्ष को न सुने कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सकता। इस मामले की सुनवाई 16 मई को होगी।
Post a Comment