Top News

HP News : DGP संजय कुंडू हुए सेवानिवृत, जानिए कौन बनेंगे नए DGP

DGP संजय कुंडू हुए सेवानिवृत, जानिए कौन बनेंगे नए DGP  

Himachal Live News | हिमाचल प्रदेश के पुलिस विभाग में 35 वर्ष की सेवा काल पूर्ण करने के बाद DGP संजय कुंडू मंगलवार को सेवानिवृत हो गए हैं। ऐसे में अब राज्य में नए पुलिस प्रमुख के नाम को लेकर चर्चा जारी है। हालाँकि, देर शाम तक नए DGP को लेकर कोई नई जानकारी या सुचना अभी तक नहीं डाली गयी है। प्रदेश सरकार ने आचार संहिता को देखते हुए चुनाव आयोग से पहले ही DGP की नियुक्ति की अनुमति मांग रखी है। ऐसे में केंद्रीय चुनाव आयोग से अनुमति मिलने पर नए DGP को लेकर सुचना जारी की जाएगी।  

HP News : DGP संजय कुंडू हुए सेवानिवृत, जानिए कोण बनेंगे नए DGP



नए डीजीपी को लेकर 3 नाम चर्चा में हैं। इनमे 1989 बैच के SR ओझा , 1990 बैच के श्याम भगत नेगी और 1991 बैच के डॉक्टर अतुल वर्मा के नाम शामिल हैं। ओझा वर्तमान समय में DG हैं। किन्नौर जिले से आने वाले नेगी अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और डॉ. वर्मा इस समय CID प्रमुख हैं। ये माना जा रहा है की इन तीनों में से किसी एक को पुलिस विभाग का न्य प्रमुख घोषित किया जायेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post