Top News

Himachal Today : CPS की नियुक्तिओं को चुनौती दने के मुद्दे पर सुनवाई शुरू, पक्षकारों की तरफ से हुई बहस

Himachal News in Hindi - CPS की नियुक्तिओं को चुनौती दने के मुद्दे पर सुनवाई शुरू, पक्षकारों की तरफ से हुई बहस 

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में सोमवार के दिन मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बहस की शुरुवात हुई। न्यायाधीश विवके सिंह ठाकुर एवं न्यायाधीश बीसी नेगी की खंडपीठ के सामने सोमवार दोपहर के बाद सुनवाई शुरू हुई। पक्षकारों की तरफ से बहस सुनने के बाद अब मामले को अगली बहस के लिए 23 अप्रैल को रखा गया। 2 अप्रैल को कोर्ट ने अगली तारीख देते हुए ये स्पष्ट किया था की अगली तारीख से मामले की सुनवाई रोज़ होगी। 

HP News - Hearing started on the issue of challenging the appointments of CPS, debate took place from the parties


You Might Like This -  Himachal Today : पालमपुर में छात्रा पर हुए हमले पर गरम हुए जयराम ठाकुर, राज्य में कानून व्यवस्था चरमराई


Breaking News Himachal Pradesh कोर्ट ने इस मामले में सभी मुख्य संसदीय सचिवों को मंत्रियों के समान सुविधाएँ लेने और मंत्रियों वाले काम करने पर रोक लगा रखी है। अब उनके मुख्य संसदीय सचिव बने रहने से जुड़े मुद्दे पर सुनवाई हो रही है। लोरत में सरकार की तरफ से बताया गया है की सभी संसदीय सचिव कानून के अनुसार ही कार्य कर रहे हैं। कोई भी CPS मंत्रियों की सुविधाएँ नहीं ले रहा है। Current News Himachal Pradesh

बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती के साथ 12 बीजेपी विधायकों ने CPS की नियुक्ति को चुनौती दी है। याचिका में अर्की विधानसभा से सीपीएस संजय अवस्थी, दून से राम कुमार , कुल्लू से सुंदर सिंह और बैजनाथ से किशोरी लाल की नियुक्ति को चुनौती दी है। 
News in Hindi HP

Post a Comment

Previous Post Next Post