Top News

Himachal Live News : भविष्य में इंजीनियर बनने का सपना, 12वीं कक्षा की टोपर छाया चौहान

Himachal Live News - भविष्य में इंजीनियर बनने का सपना, 12वीं कक्षा की टोपर छाया चौहान 

Himachal Pradesh Live | हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे सनोर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्र छाया चौहान ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल कर लिया है। छाया अपने भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हैं जिसकी तैयारी वो अभी से कर रही हैं। इसके लिए वे बीटेक की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा की 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा के लिए उन्होंने कोई अलग से पढ़ाई नहीं करी। अपने स्कूल में ही अपने सहपाठियों के साथ पढ़कर ये स्थान हासिल करा है। उन्होंने कहा की उनके लिए शिक्षकों और अभिभावकों का सहयोग प्रेरणादायक रहा है। छाया के पिता पाल सिंह जो की एक किसान हैं और माता शाऊणी देवी आंगनवाड़ी में काम करती हैं। जिला मंडी के थाची की रहने वाली छाया चौहान ने स्वयं की सफलता का श्रेय माता पिता और विद्यालय के अध्यापकों को दिया है। 
Himachal Live News :  भविष्य में इंजीनियर बनने का सपना, 12वीं कक्षा की टोपर छाया चौहान




विज्ञान,कला और वाणिज्य संकाय की मेरिट की सूची में कुल 90 छात्रों का नाम पक्का किया गया है। इनमे कला संकाय में 38, वाणिज्य में 21 और विज्ञान में 31 छात्रों का नाम है। 12वीं कक्षा की ओवरआल टॉप 10 मेरिट सूचि में राज्य में बेटियों ने फिर से बाजी मारी है। मेरिट की सूची में 41 टोपर हैं जिसमे से 30 छात्राएं हैं और 11 छात्र हैं। छाया चौहान टोपर हैं जिन्होंने कुल अंक 500 में से 494 अंक प्राप्त किये हैं। दूसरा स्थान SD पब्लिक स्कूल हमीरपुर की श्रुति शर्मा ने लिया है जिन्होंने 98.40 अंक प्राप्त किये हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post