प्रधानमंत्री मोदी ने ऊना - टांडा - मंडी क्रिटिकल केयर ब्लॉक का ऑनलाइन किया शिलान्यास
Una : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के राजकोट से हिमाचल प्रदेश के तीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया , ये शिलान्यास ऑनलाइन किया गया। जिला ऊना , काँगड़ा के टांडा और जिला मंडी के नेरचौक मेडिकल महाविद्यालय में निर्मित होने वाले इन तीन ब्लॉकों में से हर एक पर 17.36 करोड़ खर्च किये जायेंगे। हर एक ब्लॉक 6 फ़्लोरर भवन का होगा जिसमे 50 बीएड की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा शिमला , हमीरपुर और मंडी जिले के लिए तीन खाद्य सुरक्षा परीक्षण मोबाइल प्रयोगशाला वैन भी सौंपा , इस मोके पर पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नेरचौक मेडिकल महाविद्यालय के सभागार में मुख्यातिथि के तोर पर आये और प्रधानमंत्री मोदी का इस आयोजन में जुड़ने के लिए आभार जताया। उन्होंने यहां मौजूद जनसमूह को सम्भोदित करते हुए कहा की नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में तेजी से स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाया जा रहा है जिसके लिए पूरा प्रदेश उनका आभारी है। बीते वर्ष ही हमने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया हिमाचल दौरे के समय क्रिटिकल केयर ब्लॉक की मांग की थी , जिसका रविवार को प्रधानमंत्री जी ने शिलान्यास करा है। केंद्र सरकार बिना किसी संकोच के हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए धनराशि उपलब्ध कर रही है। उन्होंने कहा की छोटे से पहाड़ी राज्य में इस समय 6 मेडिकल कॉलेज चले हुए हैं और बिलासपुर का AIIMS हॉस्पिटल भी प्रधानमंत्री जी की ददेन है। इस मोके पर जय राम ठाकुर के साथ पूर्व मंत्री और विधायक अनिल शर्मा , सूंदर नगर के विधायक राकेश जम्बाल और अन्य मंत्रीगण मौजूद रहे।
Post a Comment