थानिकपुरा में एक युवक 1.46 ग्राम हीरोइन के साथ हुआ गिरफ्तार
Una : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में चिंतपूर्णी के तहत थानिकपुरा में एक युवक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है जिसके पास 1.46 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है वुवक का नाम पंकज कुमार है और वो गगरेट तहसील अम्ब में वार्ड - 3 जिला ऊना का रहने वाला है। जानकारी के तहत थाना चिंतपूर्णी की टीम ने सोमवार को शाम के समय थानिकपुरा में एक धर्मशाला के नजदीक राउंड पर थी , जिस समय पुलिस गाड़ियों की तलाशी ले रही थी तो एक व्यक्ति मुक्तसर वालों की धर्मशाला के सामने सड़क मोड़ पर पैदल भरवाई की ओर जा रहा था। आरोपी पुलिस की टीम को देखकर घबरा गया और तेजी से चलने लगा। पुलिस टीम को शक्क हुआ और पूछताश की , इस दौरान युवक ने एक लिफाफा सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने लिफाफे की जांच करि तो पाया की उसमे हीरोइन है और उसका बजन 1.46 ग्राम है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।
Post a Comment