Una News Today : ऊना से मुंबई तक चलेगी सीधी ट्रैन , सरकार जल्द करेगी ये मांग पूरी - सिकंदर कुमार
Una | हिमाचल प्रदेश के बीजेपी राजयसभा सदस्य सिकंदर कुमार मंगलवार को सलाह में बनी केंद्रीय विद्यालय ईमारत उद्घाटन करने पहुंचे थे। केंद्रिय विद्यालय के नए भवन के उद्घाटन के ऊपर सिकंदर ने कहा की केंद्र की इस क्षेत्र के लिए ये एक सौगात है , इस स्कूल से पढ़ने वाले विद्यार्थी समाज के लिए ाचा योगदान दे रहे हैं। मुख्यातिथि ने पूरे क्षेत्र और Una जिले को इस नए भवन भवन के निर्माण की बधाई दी।
इस दौरान सिकंदर कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की जो किसान आंदोलन कर रहे हैं वो बिलकुल गलत है , सभी को पता है की जो आंदोलन कर रहे हैं उनमे कौन किसान है। सिकंदर कुमार ने राजयसभा में Una से मुंबई के लिए सीढ़ी ट्रैन के मुद्दे पर कहा की जो भी मुद्दा राजयसभा सदन में जाते हैं वो बिलकुल किसी निर्णय तक पहुंचते हैं। उन्होंने कहा की ये मांग भी सरकार जल्द पूरा करेगी। जल्दी ऊना से मुंबई के लिए ट्रैन को चलाया जायेगा।
Post a Comment