Una News Today : Una क्षेत्र में नंगल पुल के नीचे एक अंडरपास निर्मित होने जा रहा है, जिसका लागत लगभग 52 लाख रुपये होगा।
Una | ऊना - नंगल पुल्ल के निचे अंडरपास निर्माण की योजना को आगे बढ़ाया गया , अंडरपास का निर्माण करने के लिए 52 लाख की धन राशि खर्च की जाएगी Una के बाबा बेदी गेट के पास चंद्रलोक कॉलोनी की दिशा में जाने बाले मार्ग से अंडरपास के निचे से लगातार चलकर अरनियाला सड़क तक 90 मीटर लम्बा सड़क मार्ग निर्मित किया जायेगा। इससे Una वासियों , अरनियाला व अधिकारीयों को बड़ी सुविधा प्रदान होगी। बाहर से आने बाले लोग भी पल पर चढ़ने की जगह अंडरपास के निचे से सीधा ट्रक यूनियन के पास पहुंच कर जिला कल्याण विभाग , जिला कार्यक्रम अधीकारी , कारपोरेशन , जैसे और भी कार्यालयों पहुंचने में आसानी मिलेगी। विभाग की और से इस अंडरपास को बनाने के लिए कुछ दिन पहले उच्च विभाग को प्रस्ताव किया गया , इसको बनाने की धनराशि की मंजूरी भी मिल गयी। Una अंडरपास को बनाने की धनराशि 52 लाख है और कुछ दिन में टेंडर ोे अन्य कार्यों को करके अंडरपास को बनाना शुरू किया जायेगा।
Post a Comment