Top News

Mandi News - मंडी अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि त्यौहार के लिए देवता ऋषि मार्कण्डेय और कोटलू हुए रवाना

मंडी अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि त्यौहार के लिए देवता ऋषि मार्कण्डेय और कोटलू हुए रवाना 

Mandi Maha shivratri


हिमाचल प्रदेश के मंडी  जिले में होने वाले महाशिवरात्रि के उत्स्व के आराध्य देवता मार्कण्डेय ऋषि और कोटलू देवता अपने अपने मूल स्थानों से निकल चुके हैं। इन् दिनों दोनों देवता बल्ह घाटी के दौरे पर हैं , इस समय ये अपने भक्तों के घरों में मेहमानबाजी कर रहे हैं। दर्जनों श्रद्धालुओं के साथ ढोल नगाड़ों संग देवताओं का स्वागत किया जा रहा है। ये दौरा 7 मार्च तक चलेगा और 8 मार्च को देवता मंडी के भूतनाथ मंदिर में विराजमान होंगे। पुजारी रंजीत शर्मा ने बताया की देवता रथ के संग निकल चुके हैं और 8 मार्च को यहां पहुंच जायेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post