मनाली के धुंधी में हुई पांच फुट गहरी बर्फवारी , जलोड़ी दर्रा पर बर्फबारी से थम गए वाहनों के पहिये , रोड पर बढ़ी फिसलन
हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति और कुल्लू में लगातार मौसम के ख़राब से भरी बर्फबारी हुई है। अटल टनल रोहतांग के बारे में बताएं तो कुल्लू की राजधानी मनाली की तरफ धुंधी नामक स्थान पर साउथ पोर्टल में सबसे ज्यादा ताज़ी बर्फ गिरी है। आपको ये भी बता दें की लगातार मौसम के खराब होने से इस इलाके में बर्फवारी लगातार जारी रही। मनाली के धुंधी में इस बार लाहौल स्पीति से ज्यादा बर्फ गिरी है , करीब साढ़े पांच फुट वर्फ गिरी है।
इसके अलावा सीसु में 3 फुट , उदयपुर में 1 फुट 11 इंच , क़ाज़ा में 6 इंच और केलांग में 1 फुट 4 इंच बर्फ देर रात तक गिरी है। लाहुल में सभी गाड़ियों का आना जाना बंद है। NH 305 के बार में बताएं तो जलोड़ी जोत में बर्फबारी हुई है जिकीओ बजह से आवाजाही बंद है। जलोड़ी दर्रा पर दुवारा बर्फ गिरने से फिर से मार्ग बंद हो गए हैं जबकि छोटी गाड़ियों के लिए ये पहले खुल चूका था।
Post a Comment