Top News

HPU Shimla | BA BSc BCom Ist , 2nd , 3rd year की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जारी

 Himachal News -BA BSc BCom ,Ist , 2nd , 3rd year  की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जारी

HPU Shimla



हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेजों में स्नातक डिग्री करने बाले विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल एक्साम का शेड्यूल जारी हो चूका है। परीक्षाएं 1 मार्च से प्रारम्भ होंगी। विश्वविद्यालय HPU ने सभी कॉलेजों और शिक्षा संस्थानों में निरेदश जारी कर दिए हैं। UG डिग्री  कोर्स में BSC , BCOM , BA , प्रथम , द्वितीय ,  तृतीय  विद्यार्थियों के मार्च अप्रैल  की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। कॉलेजों को अपने स्तर पर प्रैक्टिकल की परीक्षाएं  छूट दी है। डॉक्टर जेएम नेगी परीक्षा नियंत्रक ने बताया की कॉलेज अधयापकों को प्रैक्टिकल परीक्षा लेने के बाद जल्दी ही इंटरनल असेसमेंट भेजने को कहा है। जिन बच्चों की CCA और IA उत्तीर्ण होगी उन्ही बच्चों को रोल नंबर दिए जायेंगे  . छात्रों को कॉलेजों में परीक्षाएं देने में कोई दिक्कत न आये इसलिए अध्यापकों को प्रैक्टिकल परीक्षाएं  समय पर लेने को कहा है। MSC Ist semester की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 26 फरवरी , 2 और 5 मार्च के दिन होंगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post