PWD मिनिस्टर विक्रमादित्य बोले अभी इस्तीफा का दवाब नहीं डालूंगा - अड़े रहे अपनी शर्तों पर , हाईकमान के साथ 3 घंटे की बैठक
हिमाचल प्रदेश की सियासत को बुधवार के दिन ये सियासी उथलपुथल चली और PWD मंत्री विक्रमादित्य को सुबह 10:30 बजे प्रदेश विधानसभा में प्रेस के साथ बातचीत में कहा की वे अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। उन्होंने अपने इस्तीफा का निर्णय लेते हुए कहा की सरकार से सिर्फ उन्होंने अपने पिता और पूर्व में रह चुके 6 बार मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के लिए रिज़ मैदान पर दो गज जमीन मांगी थी जहाँ उनकी प्रतिमा बन सके लेकिन इन्होने सुनवाई नहीं करि। इसके साथ इन्होने और भी सियासी कारण बताये।
पार्टी हाईकमान विक्रमादित्य को मनाने में लगा हुआ था और शाम 8 बजे उन्होंने ये कहा की मुख्यमंत्री ने उनके इस्तीफा को मंजूरी नहीं दी है और अब वे इस्तीफा के दबाव नहीं डालेंगे। घंटे होटल में बैठक हुई और देर रात करीब 8 बजे बाहर आये और अपने आवास चले गए। विक्रमादित्य ने पत्रकारों से बातचीत में बताया की वे अब अपने इस्तीफे का दबाव नहीं डालेंगे। उन्होने कहा की व्यक्ति से महत्वपूर्ण संगठन है और ये मतभेद भूल कर आगे बढ़ना चाहते हैं।
Post a Comment