हिमाचल प्रदेश 10 फरवरी 2024 - शिमला में कैंसर उपचार के लिए अमेरिका से आयी मशीन , अब मरीजों जल्द मिलेगी लीनियर एक्सेलरेटर की सुविधा
दिन प्रति दिन कैंसर मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। हिमाचल के शिमला में कैंसर से झूझ रहे मरीजों के उपचार के लिए अमेरिका से लीनियर एक्सेलरेटर की मशीन लायी गयी है। अब मरीजों को अपना उपचार करवाने के लिए बाहर के राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।
शिमला के कैंसर के सबसे बड़े अस्पताल में मशीन को स्थापित करने की तयारी जोरों पर है। हिमाचल में 1986 से एक ही अस्पताल में दयनीय अवस्था में चल रहे कैंसर उपचार के लिए मशीनों को पहले ही रखा जाना था पर जगह की कमी से अभी तक नहीं हो पाया था।
किन्तु अभी एक नए भवन का कार्य जोरों पर है , समाप्त होने के कगार पर है। इन नई मशीनों को नए अस्पताल स्थाप ित किया जायेगा।
Post a Comment