Top News

Himachal News - शिक्षा संस्थानों के कलेक्टर सिस्टम में होंगे बड़े बदलाव , मिलेगी राहत

शिक्षा संस्थानों के कलेक्टर सिस्टम में होंगे बड़े बदलाव , मिलेगी राहत  

School Classroom


हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग के क्लस्टर सिस्टम के फैसलों को लागु करने के लिए मंथन होगा। राज्य शिक्षा विभाग  के सचिव सभी जिलों के प्राथमिक और उच्च शिक्षा उपनिदेशकों और डाइट के DPO के साथ बैठक में रहेंगे। अगले माह मार्च में ये बैठक होगी। ऐसे में आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले योजना में हुए बदलावों को स्कूलों में लागु करने का निर्णय विभाग की ओर से रखा है। इसके साथ ही बैठक में इन फैसलों को लागु करने को लेकर जिला  आधुकरियों से परामर्श लिए जायेंगे। 
क्लस्टर सिस्टम में 300 मीटर के दायरे को और ज्यादा कर दिया है , अब ये दायरा 500 मीटर का होगा। राज्य में जो स्कूल 300 मीटर के दायरे की शर्त के कारण क्लस्टर सिस्टम में नहीं जुड़ पाए हैं उन स्कूलों को 500 मीटर के दायरे के अंदर इस प्रणाली में लाया जायेगा। स्कूल की भौगोलिक और अन्य परिस्थितिओं को राहत भी मिलगी , जबकि स्कूलों  में क्लस्टर सिस्टम की बाकी शर्तों को भी जोड़ा जायेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post