Top News

Himachal News - पंचायत प्रधान की सर्जिकल स्ट्राइक , पकड़ा नशे कर रहे युवकों को

पंचायत प्रधान की सर्जिकल स्ट्राइक , रंगे हाथों पकड़ा नशे कर रहे 3 युवकों की गैंग को 

हिमाचल प्रदेश में नशीले पदार्थों  का सेवन बढ़ता चला जा रहा है। इनमे चिट्टा (Chitta) और चरस (Charas) का प्रयोग सबसे अधिक है। सरकार और पुलिस प्रशाशन की लाख  कोशिशों के बाद भी इस पर लगाम लगाना बहुत कठिन है। नशे का सबसे ज्यादा प्रयोग युवा लोग सबसे ज्यादा कर  रहे हैं,जिसकी बजह से कई घर बर्बाद  हो चुके है और  बहुत से अभी भी हो रहे है। 



ऐसा ही  एक मामला सामने आया है जहां जिला मंडी के सुंदरनगर में एक पंचायत के प्रधान ने  साथिओं  के साथ 3 लोगों की गैंग को नशे करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो  रहा  है जहां प्रधान  उनके सहयोगी उन तीन  लड़कों से पूछताश  कर रहे हैं। युवकों के पास से नशीले पदार्थों में प्रयोग होने बाली सामग्री को भी पकड़ा। 
तीनों युवकों  पकड़कर प्रधान और उनके साथिओं ने  ये सुचना पुलिस को दी और मोके पर पुलिस को बुलाया। उन 3  लड़कों को पुलिस स्टेशन लाया गया है  पूछताश जारी है। नशे में धुत्त लड़कों का मेडिकल भी करवाया गया है। अब मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अगली कार्यवाही करेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post