Top News

Himachal News - गोविंदसागर झील में क्रूज चलाने की तयारी , टीम ने साइट नोटिफाई करने के लिए सर्वेक्षण किया

गोविंदसागर झील में क्रूज चलाने की तयारी , टीम ने साइट नोटिफाई करने के लिए सर्वेक्षण किया 

Cruis facility going to start in govindsagar lake in himachal pradesh


हिमाचल प्रदेश में गोविंदसागर झील जो की जिला बिलासपुर में है , गोवा और मुंबई की तर्ज पर यहां भी क्रूज को अचलाने की तयारी चल रही है। इसी के लिए टीम गोविंदसागर झील से भाखड़ा डैम तक साइट को नोटिफाई कर रही है। और उन्होंने साइट को सही पाया है। ऐसे में जो औपचारिकताएं तय की गयी है उनको अगली कार्यप्रणाली में पूरा किया जायेगा। आबिद हुसैन सादिक ने बताया की गोविंसगर झील में साहसिक गतविधियों को बढ़ाने के लिए जिला प्रशाशन जोरों से तैयारिओं पर हैं। वाटर स्पॉट्स गतिविधियों को लेकर पहले से ही मंडी भराड़ी से लूहनू तक साइट को नोटिफाई कर चुके हैं। अब मंडी भराड़ी से लेकर भाखड़ा डैम तक की दिते को नोटिफाई करने की त्यारियां जोरों पर हैं। इस पर कार्य करने के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट ने एक टेक्नीकल टीम बनाई है। 


4 मार्च को शुरू होगा टेंडर - 

जिला प्रशाशन ने गोविंसगर झील में पर्यटकों के आकर्षण को बढ़ाने के लिए एक लक्ष्य से टूरिज्म और एडवेंचर स्पॉट्स शुरू करने का निर्णय लिया है। टेंडर का शुरू होना 4 मार्च को तय है। इस कार्य के बाद जल्दी ही क्रूज भी चलाया जायेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post