Top News

Himachal News - बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन का बड़ा ब्यान , बोले कांग्रेस विधायक सरकार ने खफा

बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन का बड़ा ब्यान , बोले कांग्रेस विधायक सरकार ने खफा 

BJP candidate Harsh Mahajan


Rajya Sabha Election : हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के राजयसभा प्रत्याशी हर्ष महाजन बोलै की कांग्रेस के लोग बोखला गए हैं और घबराये हुए हैं। इसलिए वे आश्वस्त हैं। कोई भी खरीद फरोख्त नहीं हुई है अभी तक। कुछ कांग्रेस के विधायक भी कांग्रेस से नाराज हैं और उनके कुछ नजदीकी मित्र भी। वोटों के बाद कांग्रेस का डर सामने दिख रहा है। और ये बोखलाहट और डर तभी सामने आता है जब कुछ गलत सामने आता है। गड़बड़ी इसीलिए हुई की सरकार फेल है। कांग्रेस सरकार से खुद कांग्रेस के ही विधायक खफा है और लोगों का भी नारजपन सामने दिखा रहा है। चुनाव के समय दी गेरंटियाँ और वादों को पूरा नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की कहना है की सुक्खू सरकार बहुमत खो चुकी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post