दिल्ली में बिजली महादेव रोप - वे के मसले में, जेपी नड्डा से कारदारों और मंदिर कमेटी के सदस्यों का मिलना हुआ
Image Source : दिव्य हिमाचलबिजली महादेव रोप वे का मामला बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास पहुंच चूका है। बिजली महादेव के कारदार और मंदिर के कमेटी मेंबर ने जेपी नड्डा के माध्यम से ये मसला केंद्र सरकार तक पहुंचने की बात की है। जो कमेटी मेंबर और कारदार जेपी नड्डा से मिले उन्होंने ये गुहार लगाई है की जो प्रस्ताव बिजली महादेव के लिए किया गया है उसे भंग किया जाये , प्रतिनिधिमंडल ने जेपी नड्डा को एक पत्र भी दिया जिसमे महादेव के द्वारा रोप वे के लिए देववाणी में की है मनाही , क्यूंकि तोप वे के लगने से यहां रोजगार , वातावरण और देव आस्था पर प्रभाव पड़ेगा। इसका उस पत्र में पूरा वर्णन किया हुआ है। कमेटी सदस्यों से राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को वारीकी से बताया की बिजली महादेव रोप वे के लिए मना कर रहे हैं। इस वजह से बिजली महादेव के भक्त भी ये नहीं चाहते की वहां रोप वे बने। कुछ दिन पहले कुल्लू जिले में बिजली महादेव के रोप वे के न बनने के लिए धरने भी लगाए गए थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बेथ कर पूरी चर्चा की।
Post a Comment