सरकार ने JBT और सीएंडवी अध्यापकों के अंतर जिला तबादलों पर हटाई रोक
हिमाचल प्रदेश के सरकारी शिक्षा संस्थानों में सेवायें दे रहे 25 हज़ार JBT व 18 हज़ार सीएंडवी अध्यापकों के सेवाकाल में केवल एक बार ही अंतर् जिला स्थानांतरण करने पर लगे प्रतिवंध को प्रदेश सरकार ने हटा दिया है। भाजपा सरकार के समय 10 नवंबर को जारी सूचना पर जो रोक लगी थी उसे सुक्खू सरकार ने हटा दिया है। पिछले साल नवंबर के समय बड़ी संख्या में बदलियों के आवेदन आने पर कुछ समय के लिए रोक लगाई गयी थी , विभाग के अधिकारीयों का कहना है की अध्यापकों की दोनों श्रेणियों की जिलावार कैडर की संख्या का केवल 5% बदलियां करने की मंजूरी सरकार ने दे दी है। जो अध्यापक पांच वर्ष सेवा पूरी करेगा लिए पात्र बन जायेगा। शादी होने के बाद महिला शिक्षकों का जिला बदलने की बात पर न्यूनतम सेवाकाल की शर्त पर शूट दी है , JBT और सीएंडवी अधाय्पकों के पहले 13 साल का सेवाकाल समाप्त होने पर अन्य जिले में बदली होती थी , इस सेवाकाल को कम करके 5 साल कर दिया है। इसके अलग जेबीटी और सीएंडवी के 60% से ज्यादा दिव्यांगता वाले शिक्षकों को अन्य जिले में स्थानंतरण निति में कोई न्यूनतम समय निर्धारित नहीं किया है।
Post a Comment