डॉक्टर नहीं हटे पीछे हड़ताल से , CM से चर्चा के बाद भी असंतुष्ट
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर बैठे मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद भी एसोसिएशन के प्रतिनिधि पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है की मुख्यमंत्री के साथ बैठक में जिन मांगों को लेकर बात हुई उन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है। मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेशअध्यक्ष डॉ दीपक कैंथला ने कहा की NPA की मांग डॉक्टर कर रहे हैं लेकिन इसको लेकर मीटिंग में कोई भी बात नहीं हुई है की इसे कैसे दिया जायेगा। इसके साथ ही मेडिकल चिकित्स्कों के 70 से 80 पदों पर अभी भी कोई प्रमोशन नहीं हुई है , प्रमोशन के ये मामले कई वर्षों से युहीं पड़े हैं। इसके साथ की एसोसिएशन का कहना है की मेडिकल फील्ड में जिसने MBBS की है केवल व्ही व्यक्ति को प्रमोशन आधार पर आधिकारिक शक्तियां प्रदान के जाएँ।
जबकि अभी तक एक्सटेंशन की व्यवस्था को पूर्ण तरिके से खत्म करने पर भी CM से बात की गयी परन्तु इस मामले को भी शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा की 13 फरवरी की बैठक में जो चीज़ें अजेंडे में डाली गयी हैं वे उससे खुश नहीं हैं और वे हड़ताल में जारी रहेंगे।
Post a Comment