कंप्यूटर करेगा पेपर सेट , कंप्यूटर में ही होगी परीक्षा , नौकरियों में सिफारिश ख़तम करने जा रहा है आयोग - CM सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कहा है की नवगठित राज्य चयन आयोग अपने कार्य में पारदर्शिता ख़तम करने ठोस नीतियों को लागु करेगा। CM ने कहा की राज्य सरकार ने भ्र्ष्टाचार को रोकने के लिए नई नीति शुरू करि है जिसमे योग्यता को प्राथमिकता दी जायेगी। हाल ही में , राज्य सरकार चयन आयोग नीतियां बनाने की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा की भर्ती की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए कंप्यूटर के माध्यम से सब किया जायेगा , मानवीय हस्तक्षेप कम है।
पेपर देने बाली युवकों को एक बार फिर पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी , वे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पंजीकृत अभियर्थियों को बाकी सुचना आयोग के डैशबोर्ड पर मिल जाएगी। सभी आवेदनों की जांच कर आयोग पहर सभी के ई - एडमिट कार्ड तैयार करेगा। आयोग परीक्षा को कैमरे के माध्यम से निगरानी करने का निस्चय भी ले सकता है।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने ये भी कहा है की पूर्व भाजपा सरकार ने राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए प्रश्नपत्रों बेच की थी , जिसके चलते हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर दिया था
Post a Comment