CM सुक्खू 25 फरवरी को करने जा रहे हैं इंदिरा महिला सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 25 फरवरी को जिला लाहौल स्पीति के 1 दिन के दौरे पर होंगे। इस दौरे पर मुख्यमंत्री केलांग में शुरू होने वाले शरद उत्स्व का शुभरम्भ करेंगे। इसके साथ ही इंदिरा फ=गाँधी महिला सम्मान निधि योजना की भी शुरुवात करेंगे। इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री का ये कार्यक्रम करीब 2 घंटे तक का होगा जिसमे वे 70.11 करोड़ का उद्घाटन करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के लाहौल के दौरे से वहां का प्रशासन सतर्क है वहीं वहां के लोगों को इलाके के की जाने वाली घोषणाओं की उम्मीद है। इलाके के लोगों का कहना है की लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री लाहौल स्पीति के लिए अहम फैसले और योजनाए ला सकते हैं। मुख्यमंत्री रविवार सुबह शिमला के अनाडेल हेलिपैड से करीब 10 बजे तक निकलेंगे और 11 बजे तक केलांग में पहुंचेंगे।
Post a Comment