हिमाचल प्रदेश 10 फरवरी 2024 - हिमाचल बजट में रहेगा पुलिस का पहरा ,सत्र के लिए 500 जवान होंगे तैनात
हिमाचल विधानसभा के बजट के समय शिमला में कड़ी सुरक्षा के इंतज़ाम होंगें। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान होंगें तैनात। विधानसभा के बजट सत्र को लेकर राजधानी शिमला की पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ ट्रैफिक व्यवस्था की त्यारियां भी शुरू कर दी हैं।
ये बजट सत्र14 से 29 फरवरी तक चलेगा और करीब 500 पुलिस जवान अधिकारीयों सहित तैनात रहेंगे। पुलिस प्रशासन की तरफ से पुलिस थाना के प्रभारियों को बाजार , गेस्ट हाउस , बस स्टैंड , और अन्य स्थानों पर चेकिंग बढ़ाने के आदेश दिए हैं। सुरक्षा की पूरी जांच के लिये CCTV और ड्रोन का प्रयोग किया जायेगा। विधानसभा सत्र के समय पास उपलब्ध कराये जायेंगे और बिना पास के कोई भी विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं कर पायेगा। इस दिन विधानसभा के परिसर से लेकर शिमला के मुख्य बाज़ार तक पुलिस का कड़ा पहरा होगा। विधानसभा के गेट्स पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए जायेंगे ताकि कोई हथ्यार अंदर न जा सके।
Post a Comment