योद्धा हूँ और योद्धा की तरह लडूंगा , इस्तीफा नहीं : 5 वर्ष चलेगी कांग्रेस सरकार - CM सुक्खू का दावा
Image Source - Divya Himachalहिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिन से चल रही सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री सुक्खू ने मीडिया के सामने बोलै की कांग्रेस सरकार की मौजूदा स्थिति साफ़ है। मुख्यमंत्री ने कहा की उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है , वे एक योद्धा हैं और योद्धा की तरफ लड़ेंगे। प्रदेश की जनता बेफिक्र रहे , सरकार पुरे 5 वर्ष चलेगी। उन्होंने ये भी कहा की विधानसभा में बजट को पारित करना है और ये होकर रहेगा , जो विधायक गए हैं वो भी हमारे सम्पर्क मे हैं। उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार बहुमत साबित करेगी , और जीत भी उनकी होगी। उन्होंने दावा किया है की बीजेपी तड़प क्यों रही है , अभी बजट पारित होने है और में कहता वोटिंग करवाई जाए। किसके पक्ष में बहुमत आएगी सब स्पष्ट हो हयेगा। मुख्यमंत्री ने कहा की जो लोग राजनितिक दवाब बनाते हैं उसका भी आने वाले समय में पर्दाफाश होगा।
Post a Comment