हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही है कैंसर मरीजों की संख्या , 2023 में इतने मरीजों ने करवाया अपना इलाज
हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है और यह दिन प्रतिदिन कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है , और अधिकतर बिमारियों से मौतें भी कैंसर से ही होती हैं। शिमला कैंसर हॉस्पिटल के मुताबिक कैंसर के सबसे ज्यादा मामले तम्बाकू खाने की बजह से है। बीते वर्ष 2023 में IGMC के कैंसर हॉस्पिटल में लगभग 2400 नए कैंसर मरीजों ने अपना इलाज करवाया है।
IGMC शिमला में 2020 से लेकर 2024 तक लंग्स कैंसर पीड़ितों की संख्या हर साल 2500 से 3000 तक अपना इलाज करवाने पहुंचते हैं। कैंसर कई कारणों से होता है ,कुछ मुख्य आसार जिनसे पता चल सकता है जैसे मोटापा बढ़ना ,अधिक शारीरिक सक्रियता न होना , नशीले पदार्थों का ज्यादा यूज़ करना , पोस्टिक आहार न लेना और कई आदि।
इसके साथ ही अगर आप किसी बीमारी के लिए दवाइयां खा रहे है तो उन दवाइयों के गलत side effects से भी कैंसर हो सकता है। बढ़ती उम्र से भी व्यक्ति अपना शारीरिक ख्याल न रख पाने के कारण भी कैंसर होने के आसार रहते हैं।
Post a Comment