अब डिपो से जितना मर्जी लो सरसों का तेल , राज्य सरकार ने खाद्य उत्पादन के लिए निवेश किये 200 करोड़
Himachal News - राज्य के राशन डिपुओं मे उपभोगता अब आवश्यकता के अनुसार सरसों का तेल रेफिंदे ले सकेंगे। सरकार खाद्य पदार्थों के लिए 200 करोड़ से भी ज्यादा रुपए की राशि व्यय करेगी। प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट में घोषणा करते हुए कहा की राशन डिपो के माध्यम से FSSAI के मानदंडों विटामिन A और विटामिन D से भरा हुआ सरसों का तेल और रेफिन्द तेल दिया जायेगा। अभी तक ये तेल लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में ही मिलता था लेकिन अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 1 अप्रैल से सभी उपभोक्ताओं को अपनी आवश्यकता अनुसार डिपो से तेल मिलेगा जिससे राज्य की महिलाओं को 100 करोड़ का फायदा होगा।
आटा गोदाम की शुरू होगी निगरानी -
मुख्यमंत्री ने कहा है की पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम पहले से मजबूत बनाने के लिए इंटरनेट मैनेजमेंट ऑफ़ पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को अपग्रेड किया जायेगा तथा One Nation One Ration Card के तहत नेशनल पोरबेलिटी को और मजबूत किया जायेगा। अब जितना चाहो उतना तेल लो
Post a Comment