Top News

Dharamshala - अपने जिले में ना लौट पाने के कारण स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जनजातीय क्षेत्र के छात्रों को दी बड़ी राहत

अपने जिले में ना लौट पाने के कारण स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जनजातीय क्षेत्र के छात्रों को दी बड़ी राहत 

HP Board Dharamshala


Dharamshala : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमपात और अन्य कारणों से अपने गृह जिले में जो परीक्षार्थी नहीं पहुंच पाए थे उन्हें राहत प्रदान करि है। बोर्ड के सचिव डॉक्टर विशाल शर्मा ने कहा की शिक्षा बोर्ड प्रशासन के ध्यान में ये बात आयी है की राज्य के जनजातीय इलाकों से आने वाले परीक्षार्थी किन्ही कारणों से अपने जिले में वापिस नहीं पहुंच पाए। छात्रों को उनके सेंटर पहुंचने में और परीक्षा देने में काफी दिक्क्तें आ रही हैं , इसको देखते हुए बोर्ड ने ये फैसला किया है की परीक्षार्थी बोर्ड को सम्पर्क करें और वे जिस स्थान पर फंसे हुए हैं उनकी परीक्षा का प्रबंध नजदीक के शिक्षा केंद्र में किया जायेगा। ऐसे छात्रों का विवरण अगर केंद्र समन्वयक , अधीक्षक और उप अधीक्षक के नज़र में आता है तो वे बोर्ड के कार्यालय में सम्पर्क परेन और परीक्षार्थिओं को परीक्षा देने की अनुमति दें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post