HPCA पहुंचा इन्द्रू नाग के दरबार , भारत इंग्लैंड के टेस्ट मैच के सफल आयोजन की माँगा आशीर्वाद
Dharamshala : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ( HPCA ) ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने बाले 7 मार्च से 11 मार्च टेस्ट मैच के बिना बाधा के पूरा होने आशीर्वाद के लिए इन्द्रू नाग मंदिर जो की खनियारा में स्थित है , वहां जाकर पूजा करि।
HPCA अब तक धर्मशाला में जितने भी मैच खेले गए हैं उसके सफलतापूर्वक सम्पन्नता के लिए खनियारा में स्थित इन्द्रू नाग मंदिर में अर्चना करती आयी है। इसी के लिए इस बार भी HPCA मंदिर पूजा ताकि टेस्ट मैच जो इंडिया और इंग्लैंड के बीच में होने जा रहे हैं वे सफलतापूर्वक सम्पन्न हो। इसके लिए एसोसिएशन ने भगवान इन्द्रू नाग खनियारा में पूजा पाठ के साथ भंडारे का भी आयोजन किया।
Post a Comment