जखीरा फ्लाईओवर के पास मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उत्तरे
दिल्ली - अदिकारियों ने बताया की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शिनवार 17 फरवरी को एक मालगाड़ी जो मुंबई से चंडीगढ़ जा रहे थी। ये घटना सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास की है। ट्रैन का नाम BHPL CDG है।
ये घटना सुबह करीब 11:52 पर हुई है जब मालगाड़ी जखीरा फ्लाईओवर के निचे से गुजर रही थी। PTI की रिपोर्ट में पता चला है की रेलवे पुलिस के अदिकारी ने सूचना दी है की गाडी के 10 डिब्बे पटरी से निचे उतर गए हैं और बचाव अभियान अभी जारी है।
बचाव अभियान के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मोके पर पहुँच चुकी हैं। अधिकारीयों का कहना है की इस घटना के पीछे किसी तोड़फोड़ या शरारत का शक नहीं है। ट्रैन की बोगियों में लोहे की शीट्स के रोल लोड किये गए थे , इस घटना से ट्रैक पर किसी के घायल होने पर इंकार नहीं किया जा सकता।
Post a Comment