Top News

AIIMS Bilaspur - AIIMS बिलासपुर में प्रारम्भ हुई रेडिएशन एन्कोलोजी सेवाएं , लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट को भी चलाया गया।

AIIMS बिलासपुर में प्रारम्भ हुई रेडिएशन एन्कोलोजी सेवाएं , लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट को  भी चलाया गया। 






BJP Members In AIIMS Bilaspur
Image Source - दिव्य हिमाचल 


Bilaspur : हिमाचल प्रदेश के AIIMS बिलासपुर में रेडिएशन एन्कोलोजी सेवाओं को शुरू कर दिया है। लगभग 38 करोड़ की आधुनिक मशीनरी यहां स्थापित हुई है , और लिक्विड प्लांट को भी AIIMS में शुरू किया गया जिसमे 750 बेड को ये ऑक्सीजन  की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया , केंद्रीय सुचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर , उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल हरिहरन , पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर , बीजेपी राज्य अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल , पूर्व सांसद सुरेश चंदेल और राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष JP नड्डा भी मौजूद थे। अब इससे मरीजों को बहुत फायदा होगा  देखभाल और भी वेहत्तर तरिके से हो पायेगी ,  जो लोग मरीजों के  साथ आते हैं , उनके घरबाले  रिश्तेदार उनके लिए  कठिनाई नहीं होगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post